ग्वारीघाट-पनागर में बिक रही जहरीली शराब : पुलिस ने दबिश देकर 2 आरोपियों से बरामद की 120 लीटर मदिरा
जबलपुर, यशभारत। थाना ग्वारीघाट और पनागर में पुलिस ने दबिश देकर दो शराब तस्करों को दबोच लिया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची मदिरा जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि बादशाह हलवाई मंदिर गली न. 2 में पन्नियों मे भरकर भारी मात्रा मे कच्ची शराब छिपाकर रखी गई है, जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी तो प्लास्टिक की बोरियों के अंदर आध-आधा लीटर की पॉलीथीन में 60 लीटर कच्ची शराब पैक कर चीप के नीचे छिपाकर रखी मिली, जिसे जब्त करते हुये आरोपी दीपक चौधरी उम्र 34 वर्ष़् निवासी बादशाह हलवाई मंदिर को अभिरखा में में लिया गया।
60 लीटर कच्ची शराब जब्त
तो वहीं, थाना पनागर पुलिस ने बताया कि जलगॉव में दबिश देने पर आकाश वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी जलगॉव को दबोचकर जब तलाशी ली गई तो वह कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला। आरोपी से पूछताछ जारी है।