पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल संपन्न:पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह करेंगे ध्वजारोहण, 14 विभागों की शामिल होंगी झाकियां
जबलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। इस फाइनल रिहर्सल में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस फाइनल रिहर्सल में कई स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य समारोह की तरह ही ध्वजारोहण कर परेड की सलामी दी गई। उसके बाद बच्चों ने अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के तहत जबलपुर से विधायक और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पुलिस ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
14 विभाग की होगी झांकी शामिल
26 जनवरी को होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस ग्राउंड में अलग-अलग 14 विभागों के द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिसमें अलग-अलग विभागों के विकास कार्यों की झलक दिखलाने की कोशिश की जाएगी। वहीं आज रिहर्सल के दौरान आला अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रहीं।