जबलपुरमध्य प्रदेश

बरेला पुलिस की निष्क्रियता: पडवार में फिर चोरों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

 

जबलपुर यश भारतl बरेला थाना अंतर्गत चोरिया की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है पिछली बार ग्राम पडवार में ही दिनदहाड़े चोरों ने सोने चांदी के करीब 5 लाख के जेवरात पार कर दिए थे उसी तर्ज पर देर रात चोरों ने सब्जी व्यापारी के यहां करीब 1 लाख कैश और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए, इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वही बरेला पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी क्षेत्र में आक्रोश की स्थिति हैl

 

 

 

जानकारी अनुसार जितेंद्र कुशवाहा निवासी ग्राम पडवार ने बताया कि वह सब्जी व्यापारी है देर रात बिलगड़ा स्थित गोमुख के मेले से परिजनों सहित माल बेचकर आया था आज सुबह उठा उठा तो देखा कि घर का सामान अस्त व्यस्त था और घर से करीब ₹1 लाख कैश गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

 

ग्रामीणों ने कहा पुलिस कोई काम की नहीं

 

 

पिछले वर्ष जनवरी में ग्राम परिवार में ही दिनदहाड़े करीब 5 लाख के जेवर पार कर आरोपी फरार हो गए थे लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया बरेला पुलिस के हालात यह है कि यदि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कराई भी जाती है तो लेनदेन कर मामला निपटा दिया जाता है जिसके चलते चेरिया का खुलासा हो ही नहीं रहा, पुलिस की शिकार प्रणाली को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश की स्थिति है। वही जब पूरी वारदात को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला दिखवाते हैं। गौरतलब है किसके पहले भी ग्राम पडवार से ही बड़ी तादाद में बकरियों की चोरी हुई थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

ग्राम पंचायत ने किया था इनाम घोषित

पिछले वर्ष दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद ग्राम पडवार में चोरी के खुलासे को लेकर ,पुलिस को प्रोत्साहित करने ग्राम पंचायत ने 51 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था । लेकिन उसके बाद भी संदिग्धों से पूछताछ कर छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel