WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में सूर्य नमस्कार, CM डॉ. यादव ने किया योग:बोले- भारत दुनिया का सबसे युवा देश, एमपी नंबर वन बनेगा

युवा दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सूर्य नमस्कार किया। उनके साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री राकेश सिंह, कृष्णा गौर ने भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल स्टूडेंट्स शामिल हुए। शुक्रवार को प्रदेशभर में युवा दिवस मनाया जा रहा है।

सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय युवा दिवस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणा देने वाला है। हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। आज से 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने घोषणा की थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी। आज हम सब देख रहे हैं भारत चांद और सूर्य तक पहुंच चुका है। जीवन का कौन सा क्षेत्र बचा है जहां भारत का मान-सम्मान नहीं बढ़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने हर कदम से युवाओं को रोमांचित करते हैं। अभी हमने लक्ष्यद्वीप में देखा उन्होंने पानी के अंदर स्पोर्ट्स का अनुभव दिखाया। ये हमारे भारत में संभव है।

सीएम ने कहा, स्वामी विवेकानंद ने कहा, ईश्वर को किसने देखा है? और उसकी खोज में निकल पड़े। फिर काली मां से उनका साक्षात्कार हुआ। ऐसा माना जाता है कि इसके बाद उनका जीवन बदल गया। फिर उन्होंने कहा, समूचे मानव ईश्वर का अवतार हैं। उन्होंने कहा, मप्र में अपार संभावनाएं हैं। हम सबके प्रयास से प्रदेश नंबर वन बनेगा।

Related Articles

Back to top button