जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

डुमना एयरपोर्ट जबलपुर का अल्प प्रवास निरस्त.:मुख्यमंत्री डॉ यादव अब खजुराहो से सड़क मार्ग से पहुँचेंगे रीवा.

जबलपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज शुक्रवार 5 जनवरी को ट्रांजिट विजिट पर डुमना विमानतल का प्रवास निरस्त हो गया है । मुख्यमंत्री डॉ यादव अब आज सुबह 11 बजे भोपाल से विमान द्वारा खजुराहो प्रस्थान करेंगे तथा सुबह 11.45 बजे खजुराहो विमानतल पहुँचेंगे । मुख्यमंत्री सुबह 11.45 बजे खजुराहो से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे रीवा पहुँचेंगे । मुख्यमंत्री डॉ यादव रीवा में जन आभार यात्रा एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे । आप शाम 5 बजे सड़क मार्ग से रीवा से खजुराहो रवाना होंगे तथा रात 8 बजे खजुराहो से विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।

Related Articles

Back to top button