युवक ने क्यों मारी खुद को गोली, अभी तक खुलासा नहीं
कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच, कहां से रिवाल्वर, इसका भी पता लगाया जा रहा
कटनी, यशभारत। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने स्थित बस्ती में रहने वाले एक युवक ने खुद को सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ विवेचना कर रही है। युवक ने आत्महत्या क्येां की और उसके पास रिवाल्वर हां से आया। इसका पता लगाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार विक्कू उर्फ विकास छिपैल पिता संतोष छिपैल 22 वर्ष निवासी तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने गुरुवार की रात खाना खाकर सोया हुआ था। रात लगभग 11.45 उठा और अपने आप को टॉयलेट के अंदर बंद कर लिया और सीने में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज व युवक के गिरने के बाद आवाज तो परिजन दौड़े।
जाकर देखा तो प्रसाधन का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोडक़र देखा तो विक्कू खून से लथपथ पड़ा हुआ था। तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है। पिस्टल का भी पता लगाया जा रहा है।