मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार में गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. प्रशासन ने बुलडोजर से अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपियों के मकान जमींदोज कर दिए. मामला आगर मालवा जिले का है. गोवंश से अमानवीय क्रूरता करने वालों के मकानों पर आगर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. आरोपियों के करीब तीन मकान जमींदोज कर दिए हैं.
जिले के बड़ोद थाना इलाके के सांगा खेड़ी गांव के रास्ते में चार युवकों ने एक गोवंश के साथ अमानवीय क्रूरता की थी. चारों आरोपियों ने बछड़े को पेड़ से बांधकर मारा-पीटा. उपचार के दौरान जख्मी बछड़े ने दम तोड़ दिया.
मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गोवंश के साथ हुई अमानवीय क्रूरता को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उबल पड़े थे और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर 25 दिसंबर को बड़ोद में चक्का जाम कर दिया था.