देश

नांदेड़ में खड़ी हुई ट्रेन में लगी आग, दिल्ली में लिफ्ट टूटने से मजदूर की मौत, कोरोना के चलते 3 मरीजों की मौत

 

नांदेड़, एजेंसी। महाराष्ट्र के नांदेड़ में पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार (26 दिसंबर) सुबह आग लग गई। सुबह 9.30 से 9.40 बीच लगी यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन के एक कोच से अचानक ऊंची लपटें और धुआं निकलने लगा। आग की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड और स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने आग पर जल्द ही काबू कर लिया। जिस कोच में आग लगी थी, वह इस्तेमाल में नहीं था। उसे आमतौर पर स्पेयर में रखा जाता था। आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चला है।

दिल्ली में लिफ्ट टूटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल,
दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार की रात लिफ्ट टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई। एक अन्य घायल है। पुलिस ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस दोनों मजदूरों की पहचान में जुटी है। मामले को लेकर जांच चल रही है।

24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले, 3 की मौत

देशभर में कोरोना के 24 घंटे में 412 नए मामले मिले हैं, इसमें से नए वैरिएंट 69 केस है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 170 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 293 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण के राज्यों में है। 24 घंटे में केरल में 200 और कर्नाटक में 125 मामले मिले हैं।

Related Articles

Back to top button