94.3 माय एफएम यश भारत अखबार और मैं …तीनों ही एक दूसरे के पूरक: यश भारत संस्थापक आशीष शुक्ला
जबलपुर यश भारतl माय एफएम रेडियो स्टेशन के 16 साल पूरे होने पर यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने 16वीं वर्षगांठ पर बधाइयां देते हुए कहा की 94.3 माय एफएम यश भारत अखबार और मैं तीनों ही एक दूसरे के पूरक हैंl
यश भारत अखबार के संस्थापक आशीष शुक्ला ने कहा कि 16 साल किशोर अवस्था है 94.3 का जो स्लोगन है दिल से… जो चीज दिल से शुरू की जाती है उसकी उम्र हमेशा 16 वर्ष ही बनी रहेगीl यह शानदार हैl यह 100 साल तक चलता रहेगा l पूरी माय एफएम टीम को बधाई lसुबह 7:00 ही 94.3 माय एफएम अपडेट कर देता है शहर को वह बधाई का पात्र है
l रेडियो अखबार और मैं ….सभी एक दूसरे के पूरक है और आज भी हमारा यश भारत अखबार जब भी कोई नई चीज करता है तो 94.3 माय एफएम में उसकी जानकारियां दी जाती है ।हाल ही में हमने यश भारत एप शुरू किया है आपके माध्यम से हम दर्शकों से यह अनुरोध करेंगे कि जबलपुर में यदि आपको पूरी तरह से अपडेट होना है तो प्ले स्टोर में जाकर यश भारत ऐप तुरंत डाउनलोड करें और माय एफएम को हमेशा सुनते रहे। 94.3 माय एफएम ने भी यश भारत द्वारा शुरू किए गए एप के लिए बधाइयां दीं हैं।