9 बस संचालकों पर एफआईआर : चुनाव में नहीं भेजी थीं बसें, आरटीओ ने दर्ज करवाई शिकायत

जबलपुर, यशभारत। पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए बस अधिग्रहण के लिए दिए गए निदेर्शों का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों पर आरटीओ संतोष पाल ने माढ़ोताल थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए बसों को अधिग्रहण के लिए सभी बस संचालकों को निर्देश दिए थे। लेकिन इसमें सुरेन्द्र यादव, महेश सेन, सोनू रजक, आशीष जैन, संतोष यादव, संतोष पाटकर, मो. इजराईल व गणेश जायसवाल ने बसों को उपलब्ध नहीं कराया। इन बस संचालकों ने कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन किया। जिस पर सभी बस संचालकों पर कार्रवाई के लिए माढ़ोताल थाने में एफ आईआर दर्ज कराई गई है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा के मुताबिक आरटीओ संतोष पाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बस संचालकों को बस अधिकृत करने पत्र भेजकर नोटिस तामील कराए गए थे। जिसमें सभी को 22 जून को बस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन 9 बस संचालकों द्वारा बस नहीं भेजी गई थी। जिनपर कार्रवाई की जा रही है।