मध्य प्रदेशराज्य
8 साल के बेटे का आरोप—”मां को पापा ने मारा”: फंदे पर मिली अतिथि विद्वान का शव; पति पर हत्या का शक, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

सतना। शहर के बरदाडीह मोहल्ले में 26 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिलीं अतिथि विद्वान डॉ. स्नेहल सिंह की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका के 8 वर्षीय बेटे ने अपने पिता अभिषेक सिंह उर्फ वरुण पर हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे का कहना है कि उसके पिता उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट करते थे और उन्हें जानबूझकर मार डाला गया।
“पापा बुरे इंसान हैं, उन्होंने मम्मी को मारा”
डॉ. स्नेहल के मासूम बेटे ने कहा, “पापा बुरे इंसान हैं। मम्मी के साथ हमेशा झगड़ा करते थे। एक बार तो मुझसे बॉल छीन कर मम्मी को मारा भी था। मेरी मां को पापा ने मारा है। अब मैं नाना के पास ही रहूंगा, पापा के पास नहीं जाऊंगा।” इस बयान ने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया है।
पिता और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
मृतका के पिता अतुल्य कुमार सिंह (62) ने एसपी को लिखित आवेदन सौंपते हुए कहा है कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने अपनी शिकायत में दामाद अभिषेक सिंह, ससुर उमेश सिंह और सास माया सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।
13 साल पहले हुई थी शादी, हाल में आई थीं मायके
स्नेहल सिंह की शादी वर्ष 2012 में अभिषेक सिंह से हुई थी। वर्तमान में वे सिंगरौली के एक शासकीय महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के पद पर कार्यरत थीं। कुछ दिन पहले दादी के निधन पर वे 22 मई को सतना स्थित अपने मायके आई थीं।
ससुराल से आया फोन, रात में हुई कहासुनी
25 मई की रात करीब 8:30 बजे ससुराल से कॉल आया कि सास की तबीयत खराब है। इसके बाद उनके भाई ने रात 9:30 बजे स्नेहल को ससुराल छोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, रात 11:30 बजे अभिषेक ने स्नेहल के मोबाइल से उनकी मां प्रमिला को कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
*सुबह दरवाजा नहीं खुला, मिलीं फंदे से लटकी*
26 मई की सुबह 8:58 बजे ससुराल पक्ष ने सूचना दी कि स्नेहल दरवाजा नहीं खोल रही हैं। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया, तो स्नेहल का शव फंदे से लटका मिला।
*जांच जारी, बच्चे के बयान से केस ने पकड़ा नया मोड़*
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटे के बयान ने इस केस को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। अब यह देखना होगा कि जांच में कौन-कौन दोषी साबित होते हैं।