8 साल की मासूम को बदनीयती से ले जा रहे युवक पर मामला दर्ज
ढीमरखेड़ा के दशरमन की घटना, आरोपी फरार
कटनी। ढीमरखेड़ा के गांव दशरमन में 8 साल की एक बच्ची पर वहशी युवक की नीयत डोलने का मामला संज्ञान में आया है। युवक मासूम बच्ची को अपने साथ ले जाने की फिराक में था लेकिन उसकी चीख-चिल्लाहट से लोग जमा हो गए नतीजतन युवक अपने नापाक इरादों पर कामयाब नही हो पाया। भीड़ ने पकड़कर कामांध युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी मधु पटेल ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दशरमन में 15 मई की रात लगभग 9:30 बजे एक 8 साल की मासूम बच्ची घर के समीप खेल रही थी। इसी दौरान बंटू पटेल नामक युवक वहां आया और बच्ची को जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। बच्ची ने जब शोर मचा दिया तो गांव के अन्य लोग वहां जमा हो गए। लोगों की मौजूदगी देख बंटू वहां से भाग खड़ा हुआ। लोगों के जमा हो जाने पर बच्ची तो बच गई लेकिन बंटू फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 354 क, 506 भादवी 7/8 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।