मध्य प्रदेशराज्य
8 युवक बृहस्पति कुंड में नहाने उतरे, तेज बहाव में 3 लापता : 5 सुरक्षित बाहर निकले, SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी

सतना lबृहस्पति कुंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पिकनिक मनाने पहुंचे 8 युवक नहाने के लिए कुंड में उतरे और तेज बहाव में बह गए। इनमें से 5 युवक किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि 3 युवक अब तक लापता हैं।
लापता युवकों की पहचान सतना के भरहुत नगर निवासी रॉबी उर्फ त्वरित चौधरी, कृष्णा शर्मा और पन्ना निवासी अभिषेक ढीमर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बृहस्पति कुंड का झरना बाघिन नदी में गिरता है, जहां तेज बारिश के कारण जलप्रवाह बहुत तेज हो गया है। यही तेज बहाव युवकों के बह जाने का कारण बना।
संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह ने जानकारी दी कि मौके पर बरौंधा (सतना) और बृजपुर (पन्ना) थाने की पुलिस मौजूद है। SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम भी पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हालांकि लगातार बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयाँ आ रही हैं। लापता युवकों की खोजबीन युद्धस्तर पर की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आसपास के ग्रामीण भी मौके पर मौजूद







