जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

70 हजार विद्युत कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : नहीं जाएंगे ऑफिस, फोन किए स्विच ऑफ

जबलपुर यश भारत l मध्य प्रदेश के विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन अभियन्ता संघ,यूनाइटेड फोरम,पावर इंजीनियर असोसिएशन के आव्हान पर आज 6अक्टूबर से अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार पर 70 हजार कर्मी, 56 हजार पेंशनर भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगेl

कर्मियों द्वारा प्रमुख 8 मांगे सरकार के समक्ष रखी गई है जिनमें -निजीकरण को रोकने, पेंशन सुरक्षा एवं 2005 से नियुक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन,संविदा कर्मियों का नियमितीकरण,आउट सोर्स कर्मियों की वेतन वृद्धि एवं 20लाख तक का दुर्घटना बीमा,2018 के बाद कनिष्ठ अभियंता, प्रोग्रामर एवं अन्य कर्मियों की वेतन विसंगति,उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंता को सहायक अभियंता की नीति,अनुकम्पा नियुक्ति में शासन अनुसार सुधार को लेकर पूर्व में 28जून को भी कार्यबहिष्कार किया गया था एवं 7जुलाई को प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा कुछ मांगों पर लिखित में सहमति भी दी थी, परंतु आज तक किसी भी मांग को पूरा न कर सरकार ने कर्मियों के साथ विश्वासघात किया है।
आल इंडिया अभियन्ता संघ एवं देश के अलग अलग प्रदेशों के प्रमुख संघठनों द्वारा मुख्यमंत्री से लिखित में भी आग्रह किया की मध्य प्रदेश के कर्मियों की मांगों को पूर्ण करें अन्यथा पूरे देश के कर्मी मध्य प्रदेश के कर्मियों के साथ खड़े है एवं विषम परिस्थितियों में वह मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सहयोग नही करेंगे, परंतु सरकार द्वारा पूरे देश के कर्मियों के आग्रह को भी नजर अंदाज कर दिया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के 70हजार कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार पर जा रहे हैं।
कार्य बहिष्कार के दौरान कोई भी कर्मी कार्यालय नही जाएगा, फ्यूज ऑफ कॉल एवं मेन्टेनेन्स कार्य अटेंड नही करेंगे, अपने मोबाइल बन्द रखेंगे, विभाग के सभी संघठनों द्वारा आम जनता से अभी अपील की है कि धैर्य रखकर विधुत कर्मियों का इस कार्यबहिष्कार में सहयोग करें।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button