खरगोन जिले में एक सराफा कारीगर की हत्या कर डेढ़ किलो सोना लूट लिया गया है। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है। कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ी करने वाली यह घटना सनावद की है। रविवार देर रात 11 बजे एक्टिवा से घर लौट रहे कारीगर को हमलावरों ने पहले बाइक से टक्कर मारकर गिराया। इसके बाद सीने पर दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी और सोना लूटकर भाग निकले। बेखौफ हमलावरों ने हत्या बीच सड़क पर आसपास से गुजर रहे राहगीरों के सामने की।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी ईबादुल हक उर्फ बबलू शेख (35) खरगोन के सनावद में रहकर जेवर तराशने का काम करता था। रविवार रात वह जरदार चौक से सुभाष चौक की ओर एक्टिवा से घर की ओर जा रहा था। सराफा बाजार में ही रास्ते में बाइक से आए हमलावरों ने बबलू को टक्कर मारकर गिराया और उस पर तीन फायर किए। दो गोलियां उसके सीने में लगीं।
हमले के बाद हमलावरों ने डेढ़ किलो सोने की थैली छीनी और सोलंकी मार्केट की ओर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। कारीगर को निजी अस्पताल के बाद सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले। इसमें दो हमलावर कैद हुए हैं। खरगोन SP सिद्धार्थ चौधरी रात 12.30 बजे सनावद पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए।