Maruti WagonR मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट आ रही है तहलका मचाने, बजट एडवांस फीचर्स और इंजन

Maruti WagonR मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट आ रही है तहलका मचाने, बजट एडवांस फीचर्स और इंजन मारुति सुजुकी भारत के MPV सेगमेंट में जल्द ही अपनी एक नई कार पेश करने वाली है। आपको बता दें कि भारत के MPV में आपको ज्यादा ऑप्शन्स अभी आपको नहीं मिलते हैं। वहीं अब कंपनी अपनी पॉपुलर Wagon R को ज्यादा बड़े साइज में पेश करने वाली है, क्योंकि कंपनी अब Maruti WagonR 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा दे सकती है।
Maruti WagonR मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट आ रही है तहलका मचाने, बजट एडवांस फीचर्स और इंजन

कंपनी अपनी इस कार के सेवन सीटर वेरिएंट पर काफी दिनों से काम कर रही है और इसीलिए कंपनी की इस वैगनआर के सेवन सीटर मॉडल में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करे तो कंपनी इसमें कई धमाकेदार जरुरी फीचर्स दे सकती है, जिससे ग्राहकों को इससे ड्राइव करने में दोगुना आंनद मिलने वाला है वही कंपनी सेफ्टी को लेकर भी इसमें खास कर सकती है।
Maruti WagonR मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट आ रही है तहलका मचाने, बजट एडवांस फीचर्स और इंजन

कंपनी ने Maruti Suzuki 7-सीटर वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन दे सकती है। यह इंजन 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा।
आप को बता दें कि कंपनी ने WagonR 7 Seater को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो 2023 में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े :-
Tata Car Discount टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर मिल रहा अब भारी छूट के साथ डिस्काउंट जाने डिटेल
CNG Car आ गई मार्केट मे तूफान मचाने बेहतरीन माईलेज और शानदार फीचर्स के साथ जाने इसके प्राइस
Maruti WagonR मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट आ रही है तहलका मचाने, बजट एडवांस फीचर्स और इंजन