जबलपुरमध्य प्रदेश

7 बोरियों में 182 किलो अवैध गांजा जब्त, पुलिस की धर पकड़ तेज 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नरसिंहपुर यश भारत l जिले में स्टेशगंज थाना अंतर्गत दादा महाराज के पास पुलिस ने 182 किलोग्राम गांजा ले जाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। तीनों आरोपी कार में गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने एक महिला को भी पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इन आरोपियों को पकड़ा गया

एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर दादा महाराज के पास नेशनल हाईवे पर एक स्विफ्ट कार (DL13CA2160) में चालक सर्वेश कुमार, बगल में बैठी महिला ममता लोधी और पीछे सीट में बैठे अंचल उर्फ भैयालाल को पकड़ा।

 

गाड़ी की जांच के दौरान 7 बोरियों में 182 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर स्टेशनगंज थाने में अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट में मामला कायम किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu