जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार 2022 से पाॅंच शील्ड लेकर लौटे महाप्रबन्धक एवं अपर महाप्रबन्धक सहित प्रमुख विभागाध्यक्षों का हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर । भुवनेश्वर में सम्पन्न हुए 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2022 से ओवर ऑल एफीशिएन्सी शील्ड सहित कुल पाॅंच शील्ड लेकर लौटे पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्री सुधीर कुमार गुप्ता तथा अन्य विभागाध्यक्षों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को भव्य स्वागत हुआ। पमरे के रेल अधिकारी तथा रेलकर्मियों ने एक दूसरे को फूल मालाएं पहनाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा शील्डों को अपने हाथों में लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी पाॅंचों शील्ड्स को पमरे मुख्यालय भवन स्थित गार्डन में तैयार किए गए मंच पर सजाकर रेलकर्मियों के बीच प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलकर्मी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, रेल अधिकारिगण तथा उनके परिजन सहित महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता एवं कल्याण संगठन की अन्य सदस्य महिलाएं उपस्थित थीं ।

4 1
पमरे महाप्रबन्धक श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर गरिमामय समोराह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के 17 जोन में से पश्चिम मध्य रेलवे को ओवर ऑल एफिशिएंसी यानि समग्र दक्षता शील्ड मिलना बड़े गौरव की बात है। इसके लिए महाप्रबन्धक ने भोपाल, जबलपुर, कोटा तीनों मण्डलों के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पमरे के प्रत्येक रेलकर्मी और प्रत्येक अधिकारी के योगदान के बिना यह सम्भव नहीं था। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम सभी टीम भावना के साथ एकजुट होकर तथा मिल-जुलकर काम करेंगे और पश्चिम मध्य रेलवे के लिए उपलब्धियाॅं हासिल करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय रेल मंत्री जी ने पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चैधुरी को समग्र दक्षता के लिए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत शील्ड प्रदान की थी। साथ ही प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री आर.एस.सक्सेना ने रोलिंग स्टॉक शील्ड, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ0 एच.के. श्रीवास्तव ने व्यापक स्वास्थ देखभाल शील्ड, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस.के. अलबेला ने कार्मिक प्रबंधन शील्ड और प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक श्री डी.सी. अहिरवार ने बिक्री प्रबंधन शील्ड प्राप्त की थी। इसके अलावा पमरे के कोटा मण्डल के अधिकारी वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री तुषार सारस्वत एवं 05 कर्मचारियों सर्व श्री वरिष्ठ चललेखा निरीक्षक श्री प्रेमकुमार निराला, केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती वर्निका हेन्ड्रिक्स, कोटा मंडल की टेक्नीशियन श्रीमती दर्शना महावर, भोपाल मण्डल के टेक्नीशियन श्री मुकेश सिंह माहौर ने व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्राप्त किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button