65 जर्जर मकान चिन्हित, 18 पर चला बुल्डोजर. 65 dilapidated houses identified, bulldozer used on 18
दीक्षितपुरा में स्थित एक जर्जर मकान पर आज चलेगी जेसीबी
जनमानस की रक्षा के लिए नगर निगम अलर्ट
जबलपुर,यशभारत। बारिश का दौर शुरू हो चुका है और निचले हिस्सों में पानी भरने का सिलसिला भी देखा जाने लगा है। इसी बीच शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब 70 से 80 साल पुराने जर्जर मकानों को ढहाने के लिए नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। नगर निगम कमिश्रर प्रीति यादव , अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद जर्जर अवस्था के कुल 65 मकान चिन्हित किए गए हैं जिनमें से अतिक्रमण दस्ते द्वारा जर्जर 18 मकानों को ढहा दिया गया है और वहां रहने वालों को सामुदायिक केंद्र में रहने की व्यवस्था कराई गई है। जल्द ही इन लोगों को पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को नियमानुसार आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण दस्ते द्वारा शुक्रवार को दीक्षितपुरा में मौजूद एक जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम जबलपुर द्वारा शहर के 65 जर्जर मकान चिह्नित किए गए हैं जिनमें से वर्ष 2022 से लेकर अभी तक कुल 18 जर्जर मकानों को ढहा दिया गया है। जानकारी के अनुसार भरतीपुर, हरदौल मंदिर गढ़ा रोड,भानतलैया, नर्मदा नगर ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थित जर्जर मकानों पर नगर निगम की जेसीबी चल चुकी है।
वर्जन-
–शहर के जर्जर मकानों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण विभाग द्वारा उन्हें ढहाने का कार्य किया जा रहा है जिससे मकान गिरने से शहर में कोई हादसा घटित न हो।
–प्रीति यादव, नगर निगम कमिश्नर जबलपुर।
०००००००
—शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब 65 जर्जर मकानों को चिन्हितकिया गया है। अभी तक 18 जर्जर मकानों को ढहा दिया गया है और आज शुक्रवार को दीक्षितपुरा स्थित एक जर्जर मकान को ढहाया जाएगा।
–सागर बोरकर , सहायक अतिक्रमण अधिकारी शाखा नगर निगम जबलपुर।
००००००
्र