जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

65 घंटे से अंधेरे के साए में है सरा ग्राम ग्रामीण परेशान दिन पेड़ों के नीचे और रात छत पर काटने को मजबूर

अधिकारियों का कहना बिल भुगतान ना होने के कारण काटी गई लाइट

 

 

397009c0 50a6 4f27 a3a1 ed96f3dc3ef1

जबलपुर यश भारत
जिले के बोरिया सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 3 गांव में जहां पर 100% से ज्यादा बिल भुगतान पड़ा हुआ है वह की लाइट काट दी गई अधिकारियों का कहना है कि बिल भुगतान होने के बाद लाइट चालू की जाएगी इधर ग्रामीण अपनी इस जटिल समस्या को लेकर काफी परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने बिल का भुगतान नहीं किया उन घरों की लाइट काटनी चाहिए किंतु जिन लोगों का भुगतान हो चुका है उनके घरों की लाइट बी काट दी गई उल्लेखनीय है कि बोरिया सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रसोईया हरदुआ एवं सरा ग्राम मैं बिल का कॉफी भुगतान बकाया होने के कारण यहां की लाइट काट दी गई संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इन ग्रामों में 100% बिल का भुगतान बकाया होने के कारण यहां की लाइट काटी गई है सरा ग्राम में लाखों रुपए का भुगतान ना होने के कारण यहां की लाइट भी बंद कर दी गई है/
इस संबंध में सरा ग्राम के समाजसेवी आशीष सिंह राजपूत ने जानकारी में बताया कि विगत 30 तारीख को ग्राम की लाइट सुरैया ग्राम से काट दी गई जिससे ग्राम में अंधकार मचा हुआ है बारिश के समय जहरीले जीव जंतु निकलने के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वही ग्राम में अनेकों जगह भगवान गणेश की स्थापना हुई है जहां पर लाइट ना होने से पंडाल सूने सूने पड़े हुए हैं ग्राम की आटा चक्की विगत 3 दिनों से बंद पड़ी हुई है ग्रामीणों को गेहूं पिसवाने के लिए दूरदराज जाना पड़ रहा है इस तरह से ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जिन हितग्राहियों का बिल का भुगतान बकाया नहीं है उन घरों की भी बिजली कर्मियों द्वारा लाइट बंद कर दी गई/
दिन में पेड़ों के नीचे और छत में काट रहे रात
ग्रामीणों ने बताया कि बीते 65 घंटों से ग्राम की लाइट बंद होने के कारण यह का जनजीवन काफी प्रभावित है ग्रामीण इस भीषण गर्मी में दिन में पेड़ों के नीचे और रात में छतों पर सोने को मजबूर गांव में इस समय लोग बिजली कटौती के कारण जल संकट से जूझ रहे हैं। गांव में बीते तीन दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद है। आलम यह है कि दिनभर गांव के लोग गर्मी के बचने पेड़ो के नीचे दिन काट रहे हैं और रात में बिना बाउंड्री के छतों पर सोना पड़ रहा है। जहां बच्चों के गिरने का जोखिम बना रहता है। ग्राम के बालमुकुंद पांडे पूर्व सरपंच धर्मपाल चढ़ार संगीत चौधरी इंद्रजीत राजपूत विनीत दुबे सुखदेव बर्मन सुनील सिंह जितेंद्र रजक आदि ने जानकारियां बताया कि इस गांव में 65 हितग्राही है जिनमें से 25 हितग्राहियों के बिल जमा है उसके बाद भी संबंधित विद्युत कर्मियों द्वारा पूरे गांव की लाइट बंद कर दी गई है बारिश के मौसम में ग्रामीणों का रात के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है ग्रामीण बोरिया सब स्टेशन के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग लेकर गए थे। जहां अधिकारियों ने कहा है शीघ्र समस्या का समाधान होगा।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button