मध्य प्रदेशराज्य

63 पंचायतों में  मात्र एक आधारकार्ड पंजीयन केंद्र :  क्षेत्रवासी परेशान

पथरियlनगर के तहसील प्रांगण में मात्र एक आधार पंजीयन केंद्र होने के कारण तहसील कार्यालय में आधार पंजीयन केंद्र पर भारी भीड़ लग रही है। सुबह 9 बजे से ही लोग नया आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए आ जाते हैं।

आधार कार्ड बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने जिले में आधार कार्ड पंजीयन और उसमें सुधार के लिए कई केंद्र खोले हैं। लेकिन पथरिया तहसील जिसमे 63 पंचायतें आती है लाखों की जनसंख्या होने के बाद भी मुख्यालय पर मात्र 1 आधार केंद्र चालू है पूर्व के वर्षों में पांच केंद्र बनाए गए थे हालांकि इनमें से 4 केंद्र फिलहाल बंद हैं। लेकिन मात्र केंद्र चल रहे हैं, इस केंद्र पर लोगों को यह सेवा मुफ्त में मिल रही है। स्थिति यह है कि लोग आधार कार्ड पंजीयन के लिए जब केंद्र पर पहुंचते हैं तो अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ता है घंटों की प्रतिक्षा लाइन में लगकर करना पड़ती है वर्तमान में विद्यार्थियों एवं बैंक खाता धारकों की बड़ी संख्या पहुंचती है। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं है समस्त क्षेत्रवासियों की जिला कलेक्टर से मांग है कि आधार सेंटर बढ़ाए जाए जिससे अविलंब और सुविधा के साथ आधार संबंधी सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

*इसका कहना है*
आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है इसी सप्ताह प्रयास करते है केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
महेश अग्रवाल
जिला ई गवर्नेंस अधिकारी

आधार पंजीयन की आवश्यकता को प्रमुखता से लिया जाएगा आज ही कलेक्टर सर से बात करके शीघ्र सेंटर बढ़ाने की बात रखता हूं।
निकेत चौरसिया
अनुविभागीय अधिकारी पथरिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button