इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जीएसटी अधीक्षक के घर से मिले 60 लाख,वही दो इस्पेक्टर के घरों से मिले 40 एवं 15 लाख

रात को 3:00 बजे सीबीआई ने जप्त किए घरों से नगदी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर।
सेंट्रल जीएसटी के ऑफिस में सीबीआई के छापे के उपरांत पूरा महकमे में हड़कंप का माहौल निर्मित हो चुका है। रात को 3:00 बजे सीबीआई द्वारा अधीक्षक जीएसटी कपिल कांबले के घर से 60 लाख एवं प्रदीप हजारे इंस्पेक्टर के घर से 40 लाख और एक अन्य पुलिस स्पेक्टर के घर से 15लाख रुपए नगदी बरामद किए। और वही रात को 1:00 बजे सेंट्रल जीएसटी के ऑफिस से इन सारे रिश्वतखोर अधिकारियों को सीबीआई की टीम पूछताछ करने गिरफ्तार करके सीबीआई ऑफिस ले आई।एक तरफ मामला जहां रिश्वत का था वहां शिकायतकर्ता से कपिल कांबले अधीक्षक जीएसटी जबलपुर में ओपन तंबाकू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री रिलीज ऑर्डर जारी करने के लिए 1करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके बाद एसपी सीबीआई जबलपुर ने उन्हें शिकायतकर्ता की जांच करने का निर्देश दिया था।

c35191e0 2e55 4d11 b743 c62f88c05c83

सामने आई ट्रेप रिकार्डिंग
मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने सीबीआई द्वारा रिकॉर्डिंग भी जारी की है इस रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर शिकायतकर्ता अपने मैनेजर के द्वारा पैसे पहुंचाने की बात अधिकारी से कर रहा है । शिकायतकर्ता भ्रष्ट अधिकारी से कहता है कि सर तीन लाख सीए का काटकर सात लाख कल आफिस पहुंचा दूंगा जिसके बाद ऑफिसर थोड़ी देर इस बात पर ना नुकुर करता है परंतु कुछ देर बाद वह इस डील को ओके कर देता है और डील 7 लाख में तय हो जाती है क्योंकि अधिकारी को 25 लाख रुपए मिल चुके थे इसलिए वह बाकी के तीन लाख सीए को काटकर अन्य राशि अपने मैनेजर के माध्यम से पहुंचाने की बात कर रहा है।

क्या है मामला
श्री भागीरथ राय और श्री गिरिराज विजय ने दिनांक 12/06/2023 को दोपहर में एसपी, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर के कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी, सीबीआई, जबलपुर को एक शिकायत सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया कि श्री कपिल कांबले, अधीक्षक, जीएसटी, जबलपुर ने मेसर्स गोपन तंबाकु प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री रिलीज ऑर्डर जारी करने के लिए 1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपये) की रिश्वत की मांग की थी। श्री उमेश सिंह, इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि एसपी, सीबीआई, जबलपुर ने उन्हें शिकायतकर्ता की जांच करने का निर्देश दिया है श्री भगीरथ राय, श्री गिरिराज विजय ने सीजीएसटी, जबलपुर का दौरा किया और श्री कपिल कांबले से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान श्री कपिल कांबले ने शिकायतकर्ता से उनके कारखाने परिसर के रिलीज ऑर्डर जारी करने के लिए 1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपये) की रिश्वत की मांग की। हालांकि बातचीत के बाद रिश्वत की रकम को घटाकर 35,00,000/- रुपये कर दिया गया। कि 05/06/2023 को शिकायतकर्ता श्री भागीरथ राय और श्री गिरिराज विजय ने श्री कपिल कांबले को 25,00,000/- (पच्चीस लाख) रुपये सौंपे।श्री कपिल कांबले ने रिश्वत की राशि को घटाकर 7,00,000/- (सात लाख रुपये) कर दिया और श्री गिरिराज विजय को रिश्वत की राशि तुरंत सौंपने को कहा।सीबीआई की टीम ने आज आरोपी कपिल कांबले, अधीक्षक, वीरेंद्र जैन, इंस्पेक्टर, विकास गुप्ता, इंस्पेक्टर, प्रदीप हजारी, इंस्पेक्टर, सीजीएसटी, जबलपुर को रुपये की मांग और स्वीकार करते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता से उनके कार्यालय में 7 लाख रुपये व रिश्वत की राशि बरामद कर ली गयी है. सभी आवासों के आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है

9d6f3ef0 5bb2 45ee b9fb 6bf4cf6484ee

कुछ कर्मचारी बहुत उम्र के
सेंट्रल जीएसटी के ऑफिस के बाहर चाय पान की दुकानों में इन अधिकारियों और कर्मचारियों का आना जाना है ।
इन दुकानदारों के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ज्यादा उम्र नहीं है फिर भी इन में पैसों को लेकर जमकर भूख बनी हुई रहती है इसी कारण दिलेरी से ये रिश्वत मांगते नजर आते हैं।

aa0da1f0 cd72 40f3 8671 5c56943e01ed

सीबीआई टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मामले को सीबीआई के जे. जे. दामले (डीएसपी) ,एम. के. बायजु (इन्स्पेक्टर) , यु. पी. सिंह (इन्सपेक्टर) ,पी. आर. पाण्डे (इन्सपेक्टर) , जंगल किशोरे (सब इनस्पेक्टर) .संदीप सिंह (सब इन्स्पेक्टर) की भ्रष्टाचारी अधिकारीयों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button