जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

56 आवासगृहों का लोकार्पण – सुंदर मकान को सुंदर घर बनाने की समझें जिम्मेदारी: जोगा

 

जबलपुर, यशभारत। हमेशा से आवासीय शिकायतों को सामने रखने वाली पुलिस को इस दिशा में राहत मिली है। समय के साथ उनके आवास भी बदल रहे हैं। इसकी बानगी आज देखने मिली। अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर माहौल के साथ बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद को पूरा करते हुए सिविल लाइन स्थित नवनिर्मित मल्टी स्टोरी का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में आए अतिथियों ने कहा कि ये ठीक है कि घर और मकान में अंतर है। लेकिन, कई बार मकान भी घर के निर्माण में सहायक भूमिका निभाता है। कहा गया कि र्इंट-मिट्टी-रेत के मेल को मकान कहते हैं, पर दिलों से दिलों के मेल को घर कहते हैं। पुलिस कर्मचारियों को मकान अच्छे मिल रहे हैं, अब ये उनकी जिम्मेदारी है कि पारिवारिक प्रेम को निभा कर वे मकान को घर बन ा लें, और तनाव मुक्त होकर राष्ट: सेवा करें। 13 करोड़ रु पए की लागत से बन रहे भव्य एवं सुंदर 112 आवास में 56 आवास बनकर तैयार हो गए हैं। बताया जाता है कि 7 मंजिला एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 56 आवास दिए गए हैं। आवास में एक बैडरूम, हॉल, किचिन, अटैच लेटबॉथ व छोटा स्टोर रूम दिया गया है। 56 फ्लैट की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का लोकार्पण विधायक अशोक रोहाणी, एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जल्द ही दूसरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी, निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। फिलहाल 56 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को यह आवास जरूरत के हिसाब से आवंटित कर दिए जाएंगे। परिसर में अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया। इसके तहत कई फलदार पौधे लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button