जबलपुरमध्य प्रदेश
55 लीटर जहरीली शराब जब्त : शराब माफिया को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। पनागर के सुभाष वार्ड में पुलिस ने दरमियानी रात दबिश देकर एक शराब माफिया को दबोचकर, कब्जे से 55लीटर कच्ची जहरीली शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सुभाष वार्ड पनागर कच्ची शराब बेचने के लिए रखी गई है। जिसके बाद दबिश देकर दिलीप प्रजापति 25 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड को दबोचकर 55 लीटर कच्ची जहरीली शराब कीमती लगभग 5 हजार 500 रूपये की जब्त की गई।