जबलपुरमध्य प्रदेश
500 रुपये नहीं देने पर युवक की गर्दन में मार दी शराब की बॉटल

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के सर्वोदय नगर में 500 रुपये ना देना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब बदमाश ने शराब की बॉटल से युवक की गर्दन में हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि एस रामाराव 42 वर्ष निवासी सर्वोदय नगर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बल्देवबाग कलारी से बाहर निकला तभी मुर्गा आनंद निवासी सर्वोदय नगर मिला और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो गालीगलौज कर कॉच की बॉटल से हमला कर गर्दन एवं हाथ लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।