50 एकड़ में बनेगी गौशाला 8 हजार गोवंश की क्षमता, नगर निगम सीमा के उमरिया गांव में हाईटेक गौशाला बनाने की तैयारी

जबलपुर यश भारत। सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं और खेतों में नुकसान पहुंचाने वाले गोवंश की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम एक बड़ी कार्य योजना पर काम कर रहा है। जिसके तहत नगर निगम सीमा में आने वाले उमरिया गांव में लगभग 50 एकड़ जमीन पर हाईटेक गौशाला बनाने जा रही है। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के बीच एक बैठक आयोजित की गई जानकारी के मुताबिक गौशाला की क्षमता लगभग 7 से 8हजार गोवंश के रखने की होगी। जहां पर समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
दयोदय में क्षमता से अधिक गोवंश
जबलपुर में शहर से लगे हुए तिलवारा में गौशाला का संचालन हो रहा है जहां पर लगभग 1200 गोवंश के रखने की क्षमता है लेकिन वर्तमान में वहां पर ढाई हजार से अधिक गोवंश को रखा गया है वहीं हजारों की संख्या में गाय सड़कों पर घूमती हैं जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रही है। ऐसे में प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिससे गोवंश का संरक्षण तो होगा ही दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी।