5 माह पुराने कंकाल के गमछे में लिखा मिला सुसाइड नोट : आई लव यू माँ…जय शारदा मां की, भैया लेबर नहीं मिली, जान दे रहा हूं,……
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल क्षेत्र में 17 दिसंबर की शाम को एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीएम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में कंकाल के पास से मिले गमछे में सुसाइड नोट लिखा मिला है। मृतक ने पैन से लिखा है कि आई लव यू माँ, जय शारदा माँ….भैया लेबर नहीं मिली, जान दे रहा हूं, आपका अनिल । पुलिस ने इसके बाद अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए यह पतासाजी में जुट गयी है कि मृतक महां का है, और इस नाम का व्यक्ति माढ़ोताल के आसपास रहता है कि नहीं। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक 17 दिसंबर की शाम को स्थानीय व्यक्ति करौंदा नाला के आखिरी छोर पर लकडिय़ां बिनने गया था। वहां एक कंकाल देख उसने थाने में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर कंकाल को समेट कर पीएम के लिए भिजवाया गया। कंकाल ऐसी जगह मिली है, जहां अमूमन कोई जाता नहीं है। यह नाला का आखिरी छोर है और काफी बदबू रहता है। कंकाल देख लग रहा है कि यह चार से पांच महीने पुरानी होगी।
तो सुसाइड का है मामला
टीआई पांडे के मुताबिक कंकाल के पास ही एक पेड़ है। उस पर एक गमछा बंधा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि मरने वाला वहां सुसाइड के उद्देश्य से ही गया होगा। लाश सडऩे पर गमछे का आधा हिस्सा सहित गिर गया होगा। इसके बाद जानवर नोच खाए है। माढ़ोताल पुलिस ने मर्ग कायम कर पांच महीने के अंदर दर्ज गुमशुदगी के प्रकरणों से कंकाल के बारे में पता लगाने में जुटी है।