जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
5 मई को राहतगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 05 मई को सागर जिले के सुरखी विधानसभा अंतर्गत राहतगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर उन्हे भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे।
प्रदेश के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने यश भारत को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 मई को सुबह 10:30 बजे राहतगढ़ पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उनकी इस सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की हजारों जनता शामिल होगी। सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयार किया शुरू कर दी गई है।