भोपाल। अगले 120 दिन यानि करीब चार माह में भोपाल में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि ये चुनिंदा जगहों पर ही शुरू होगी, लेकिन ऐसा करने वाली भोपाल स्मार्टसिटी देश की पहली कंपनी बन जाएगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल में यह सुविधा शुरू करेगी। कंपनी का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई के वरिष्ठ अधिकारियों, दूरसंचार कंपनियों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मंगलवार को भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें 120 दिनों में शहर में 5जी सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया।
ट्राई मुख्यालय दिल्ली के सलाहकार संजीव शर्मा यहां उपस्थित रहे। भोपाल स्मार्ट सिटी से सीईओ अंकित अस्थाना, सलाहकार ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के विनोद गुप्ता ने अगले 120 दिन में भोपाल में 5 जी नेटवर्क शुरू करने को लेकर चर्चा की। यहां तय किया गया कि शहर में स्ट्रीट फ र्नीचर और एरियल केबल के माध्यम से स्मॉल सेल में 5जी नेटवर्क की सुविधा शुरू की जाएगी। स्ट्रीट फ र्नीचर के रूप में 5जी के नेटवर्क का इन्फ्र ा बस स्टॉप, लाईट के पोल, ट्रैफि क सिग्नल्स पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 120 दिन की समय-सीमा तय की गई है।
तय तय करेंगे 5जी नेटवर्क वाले स्थान
दूरसंचार कंपनियाँ उन स्थानों का चयन करेगी जहा 5जी नेटवर्क की सुविधा शुरू की जा सकती है। इसके तहत ही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। यह इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य को देखते हुए तैयार होगा। इस कार्य में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड दूरसंचार कंपनियों के लिए फेसिलिटेटर का कार्य करेगा। पायलेट प्रोजेक्ट के बाद पूरे शहर को यह सुविधा मिलेगी। 5जी नेटवर्क की सुविधा के लिए देश में भोपाल स्मार्ट सिटी के अलावा चुनिंदा एयरपोर्ट, पोर्ट और नवा मेट्रो मेंगलूरू का चयन पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया है। 5जी नेटवर्क शुरू होने से इंटरनेट की हाई स्पीड नागरीकों को मिलने लगेगी।