मंडला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर सम्पूर्ण देशभर में तिरंगे की शान और आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं मंडला जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल ने इस स्वरतंत्रता दिवस कार्यक्रम में एक अनोखी और सभी के दिलों को छू लेने वाली पहल करके सबका दिल जीत लिया। स्कूल प्रबंधन ने इस वर्ष के ध्वजारोहण समारोह में कोदूदास बघेल ऑटो रिक्शाल चॉलक को अपने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कोदूदास बघेल वह शख्स है जो विगत 40 वर्षों से निर्मला स्कूलल के स्कूली बच्चों को घर से स्कूाल लाने एवं ले जाने का काम करके अपनी सेवाएं आज भी दे रहे हैं। शुरूआत के दिनों में साइकिल रिक्शे से और अब वर्तमान में ऑटो रिक्शे से। कोदूदास बघेल ने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों की मुस्कान और उनकी सुरक्षा के नाम कर दी है। उनकी ईमानदारी, समय पालन, और सेवा भाव ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि अभिभावकों और छात्रों के दिल में भी खास जगह बनाई है।
सम्मान का यादगार पल
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल स्टाफ ने कोदूदास बघेल का तिलक-वंदन कर उनका आत्मीनय स्वागत किया और उन्हें स्कूल प्रांगण में विशेष अतिथि की तरह प्रवेश कराया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान में सभी के साथ अपना स्वर मिलाया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कू ल के माहौल को भावनाओं से भर दिया। स्कूल प्रबंधन ने कोदूदास बघेल को एक विशेष स्मृति-चिन्ह देकर उन्हेंल सम्मानित किया। इस अवसर पर कोदूदास बघेल भावुक होते हुए उन्होंने अपने जीवन के अनुभव स्कूचल स्टॉउफ एवं बच्चों् के समझ साझा किए और कहा बच्चों के साथ यह सफर मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है। उनका प्यार और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी कमाई है।”
Back to top button