जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अवैध हथियार के साथ 4 गिरफ्तार:कोतवाली की कार्रवाई; रिवाल्वर, पिस्टल, चाकू और तलवार जब्त

दमोह कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि 7 फरवरी को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फिल्टर तलैया की टंकी के पास दो लड़के रिवाल्वर व चाकू लिए खड़े हैं।

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा। नाम पता पूछा जिसमें एक ने अपना नाम बंटी उर्फ ब्रजेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति 20 निवासी फुटेरा वार्ड नं. 3 दमोह व दूसरे ने अपना नाम राहुल पिता मुकेश रजक 20, निवासी अंबरी बरखेरा थाना हिण्डोरिया बताया।

आरोपी बटी उर्फ ब्रजेश प्रजापति के कब्जे से रिवाल्वर, दो कारतूस और आरोपी राहुल रजक के कब्जे से लोहे का बटनदार चाकू जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 25/27,25 (2) आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा शरद अहिरवार व हेमंत पटैल का अवैध हथियारों के काम में संलिप्त होना बताया जो विवेचना के दौरान आरोपी शरद अहिरवार और हेमंत पटंल को गिरफ्तार किया गया है।

शरद अहिरवार से एक पिस्टल व हेमंत पटेल से एक तलवार व 3 चाकू बरामद किए गए। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button