जबलपुरमध्य प्रदेश

4 मत पत्रों के चलते धीमी रही मतदान प्रक्रिया : मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, पीठासीन अधिकारी को बार-बार ग्रामीणों को समझाना पड़े मतपत्र

अजय पांडे की ग्राउंड रिपोर्ट …….

जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव के महामहोत्सव में मतदाताओं का खासा उत्साह देखा गया। जहां सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बरेला, गोसलपुर, बेलखाडू , नगना, सूरतलाई , समाधी रोड, पटपरा, खमरिया, पिपरिया, पनागर, बुढ़ागर आदि में ग्रामीणों के बीच चार मतपत्रों को लकर संशय की स्थिति रही। जिसके चलते पीठासीन अधिकारी को बार-बार कुर्सी से उठकर, ग्रामीणों को समझाना पड़ा। जिसके चलते बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। समाचार लिखे जाने तक औसतन 52 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।

जबलपुर जिले के 4 जनपद पंचायत क्षेत्रों और 297 पंचायतों में मतदान चल रहा है । जल्दी शुरू हुए मतदान के बावजूद भी केंद्रों पर लाइने लगी हुई थी। जिसका कारण धीमी मतदान प्रक्रिया बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनावों में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग की गई। चार मतपत्र होने की वजह से ग्रामीणों के बीच थोड़ी संशय की स्थिति देखी गई । जिस कारण वोटिंग प्रक्रिया में समय लगा। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय के बाद बैलेट पेपर से वोटिंग हो रही है और मतदाताओं को चार मतपत्रों पर अपना मत देना है जिसके चलते समय लग रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन के पहले चरण में जबलपुर के चार जनपद क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्र हैं ऐसे में यहां पर अशिक्षा और कम जागरूकता के चलते चारों मतपत्रों को समझने में थोड़ा समस्या आ रही है। जिस कारण पीठासीन अधिकारियों को ग्रामीणों को बार बार समझाना पड़ रहा है। जिस वजह से पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ लगी हुई है।

महिलाएं दिखीं जागरुक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पनागर जनपद अंतर्गत मतदान किया गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई । जानकारी के मुताबिक पंचायत नगरीय निकाय चुनाव का यह पहला चरण है । जहां बूथों पर सुबह 7 बजे से ही ग्रामीण वोट डालने पहुंच। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे । जिसमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की रही।

दिव्यांग ने किया मताधिकार का प्रयोग

– जबलपुर से सटे उप नगरीय क्षेत्र बेलखाडू में भी पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया । जहां बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे। यहां सुबह 7:00 बजे से ही लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है। आम मतदाताओं के साथ-साथ यहां दिव्यांगों में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह चलने फि रने में असमर्थ लोग लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी सहभागिता देने आ रहे है। चलने फिरने में असहाय होने के बाद भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं ऐसे नजारे लगभग हर पोलिंग बूथ पर देखने को मिल रहे है। जहां लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं

पंचायत चुनाव :- पंचायत चुनाव के पहले चरण में बुजुर्गों में मताधिकार का इस्तेमाल करने खासा उत्साह दिखाई दिया । बरेला रिछाई स्थित मतदान केंद्र में 109 वर्षीय बुजुर्ग भैरव नाथ ने अपना वोट डाला । वोट डालने के बाद उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की ।

WhatsApp Image 2022 06 25 at 3.00.59 PM

पंचायत चुनाव :- पंचायत चुनाव के पहले चरण में जबलपुर जनपद पंचायत के ग्राम बरेला रिछाई स्थित मतदान केंद्र में 86 वर्षीय महिला भदो बाई ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

WhatsApp Image 2022 06 25 at 3.01.01 PM

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button