जबलपुरमध्य प्रदेश
4 बेटियों के बाद बेटा नहीं हुआ, ससुर ने प्रताडि़त कर बहू के ले लिए प्राण : जहर खाकर पीडि़त ने मौत को गले लगाया

जबलपुर, यशभारत। बेटियां पराया धन है। बेटा चाहिए….यदि नहीं दे पाई तो जहर क्यों नहीं खाती…! बहू को ताने मारते हुए ससुर ने इतना प्रताडि़त किया उसने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पूरा मामला शहपुरा का है। जहां चार बेटियों के बाद बेटे की चाह ने बसी बसाई गृहस्थी खाक कर रही। मृतिका यह कहती रही कि बेटी आखिर कहां से लाऊं। लेकिन ससुराल पक्ष यह सुनने तैयार नहीं था, क्योंकि उनको तो बेटा चाहिए था। पूरी पड़ताल के बाद पुलिस ने ससुर के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस को सुधा अस्पताल से सूचना मिली थी कि श्रीमती कमलाबाई अहिरवार 32 वर्ष निवासी ग्राम मंगरमुहा थाना शहपुरा को जहरीली वस्तु का सेवन करने के बाद भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गयी। थाना शहपुरा में थाना लार्डगंज से मर्ग डायरी अग्रिम जांच हेतु प्राप्त हुयी। जांच के दौरान पुलिस ने मायके एवं ससुराल पक्ष के कथन किये। पुलिस ने बताया कि पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतिका श्रीमति कमला बाई का ससुर छोटेलाल अहिरवार यह कहकर श्रीमति कमला बाई को परेशान करता था कि चार बेटियां हुयी हैं बेटा क्यों नहीं हुआ। बेटा न होने से लड़ाई-झगड़ा कर प्रताडि़त करता था । पुलिस ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।