वीआईटी भोपाल के छठवें दीक्षांत समारोह में 3093 छात्रों को मिली उपाधियाँ
मुख्य अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने छात्रों को 'संस्कृति और विज्ञान के संतुलन' का दिया मंत्र

- वीआईटी भोपाल के छठवें दीक्षांत समारोह में 3093 छात्रों को मिली उपाधियाँ
मुख्य अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने छात्रों को ‘संस्कृति और विज्ञान के संतुलन’ का दिया मंत्र
भोपाल, यशभारत। वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय का छठवां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 3093 मेधावी छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 2572 स्नातक, 503 स्नातकोत्तर, और 18 डॉक्टरेट उपाधि धारक शामिल हैं।
समारोह की अध्यक्षता चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन ने की, जिन्होंने छात्रों को भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शपथ दिलाई।

‘आधुनिक विज्ञान उपकरण है, संस्कृति नैतिक दिशा’
समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी थे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में डॉ. जोशी ने शिक्षा में संस्कृति और विज्ञान के समन्वय पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “आधुनिक विज्ञान हमें मानव प्रगति के लिए उपकरण और तकनीक देता है, जबकि हमारी संस्कृति हमारे मूल्य, पहचान और नैतिक दिशा तय करती है।” उन्होंने भारतीय शिक्षा को समग्र बताया, जो गुरुकुल परंपरा से आती है, जहाँ शास्त्र, विज्ञान, कला और दर्शन का संतुलन सिखाया जाता था। उन्होंने वीआईटी भोपाल की सराहना करते हुए इसे ‘आधुनिक गुरुकुल’ का बेहतरीन उदाहरण बताया, जहाँ पारंपरिक मूल्य और आधुनिक तकनीक का अद्भुत मेल है।
प्लेसमेंट में शानदार सफलता: ₹51 लाख का उच्चतम पैकेज
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कादंबरी एस. विश्वनाथन ने विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट रिकॉर्ड्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, वीआईटी भोपाल ने पिछले आठ वर्षों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
रिकॉर्ड: 2025 के स्नातक वर्ग में 1350 से अधिक छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
शीर्ष पैकेज: इस वर्ष का सर्वाधिक पैकेज ₹51 लाख प्रतिवर्ष रहा है।
ग्लोबल कंपनियाँ: 575 से अधिक छात्रों को “ड्रीम” और “सुपर ड्रीम” ऑफर मिले हैं, जिनमें गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियाँ शामिल हैं।
अगला लक्ष्य: उन्होंने विश्वास जताया कि 2026 का प्लेसमेंट सत्र और भी सफल होगा, जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और यूबीएस जैसी कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, और ज़ोमैटो द्वारा ₹56 लाख का शीर्ष पैकेज दिया जा चुका है।
विशिष्ट अतिथियों ने नवाचार को बढ़ावा दिया







