30 योजना के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने एवं 70 योजनाओं के निविदा स्वीकृत उपस्थित कार्यादेश जारी कर इनके भी कार्य प्रारंभ दिए जावे… कलेक्टर
कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन कार्य की समीक्षा
यशभारत जबलपुर – कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने आज जल जीवन मिशन के तहत सम्पादित किये जाने वाले कार्यों एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निदान हेतु कलेक्टर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर द्वारा 100 से 250 की आबादी वाले ग्रामों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें मेकेनिकल खण्ड के कार्यपालन यंत्री के द्वारा 138 ग्रामों की स्वीकृत योजना के विरूद्ध 108 योजना पूर्ण 4 योजना प्रगतिरत होने, 12 योजना सिविल संकाय की स्वीकृत योजना में शामिल होने की जानकारी दी गई। शेष 13 योजना है जिसमें 5 ग्राम में एम.एस. स्ट्रेक्चर हेतु शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने, 3 ग्राम पहुंच विहीन, 2 ग्राम डूब क्षेत्र एवं 3 ग्राम ड्राई जोन होने की जानकारी दी गई। जिसमें कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम से सम्पर्क कर 5 ग्राम की योजना हेतु शासकीय भूमि की कार्यवाही करें। 3 ग्राम पहुंच विहीन, 2 ग्राम डूब क्षेत्र के पुन: निरीक्षण कर योजना के कार्य कराया जाने तथा 3 ग्राम ड्राइजोन है उनको सिविल खण्ड के कार्यपालन को निरीक्षण रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सिविल के द्वारा 466 ग्रामों की योजना स्वीकृति के विरूद्ध 55 योजना पूर्ण, 211 प्रगतिरत, 130 निविदा स्वीकृत एवं 70 योजनाओं निविदा स्वीकृति की कार्यवाही क्रियाधीन होने की जानकारी दी गई। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि 30 योजना के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने एवं 70 योजनाओं के निविदा स्वीकृत उपस्थित कार्यादेश जारी कर इनके भी कार्य प्रारंभ किया जाये। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्र के समस्त हेण्डपंपों में सुधार कार्य लगातार किया जाये आवश्यकतानुसार नवीन नलकूप एवं सिंगल फेस पावर पंप लगाकर जल व्यवस्था सतत रूप से किया जाये।