देश

30 करोड़ से कटनी स्टेशन को दिया जा रहा नया लुक, मुख्य प्रवेश द्वार पर बने पोर्च की तुड़ाई, टिकट काउंटर को भी हटाया, एक दो दिन में टूटने लगेगा जीआरपी थाना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। कटनी रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रूपए की लागत से कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत मुख्य प्रवेश द्वार पर बने पोर्च को तोडऩे का काम शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा पिछले एक-दो दिनों से पोर्च को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद यहां नया पोर्च बनाया जाएगा। बताया जाता है कि पोर्च के बाद टिकट काउंटर को भी तोड़ा जाएगा लेकिन इसके पहले टिकट काउंटर की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
स्टेशन जाने के लिए सकरी गली जैसा रास्ता, परेशान हो रहे लोग
कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर बने पोर्च को तोडऩे का काम पिछले एक-दो दिनों से शुरू किया गया है, जिसके चलते स्टेशन के अंदर जाने वाले मार्ग पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और आरक्षण केन्द्र के बाजू से सकरी गली जैसा रास्ता यात्रियों के आवागमन के लिए बनाया गया है, जिससे यात्रियेां को काफी दिक्कतों के बीच अपने सफर की शुरूआत करनी पड़ रही है। याात्रियों ने बताया कि पतली सकरी जैसे रास्ते में निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक संजय दुबे से बात की गई तो उनका कहना था कि चंूकि टिकट काउंटर यहां बना है, इसलिए यहां केवल उन यात्रियों के लिए रास्ता बनाया गया है, जो टिकट लेकर स्टेशन के अंदर प्रवेश करते हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर फूड प्लाजा के बाजू से नए प्रवेश द्वार से भी यात्रियों का आवागमन हो रहा है।

फूड प्लाजा के पास बना जीआरपी थाने का नया भवन

कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो के पास फूड प्लाजा के आगे नया रेल पुलिस थाना भवन बनकर तैयार हो चुका है। नए भवन में बाउण्ड्रवॉल और रंगाई-पुताई का काम बाकी है। इसके अलावा नए थाने तक जाने के लिए पक्का पहुंच मार्ग भी बनना है। ये सभी काम पूरा होने के बाद नए भवन में जीआरपी थााने की शिफ्टिंग का काम शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक होली के बाद नए भवन में थाने को शिफ्ट किया जा सकता है। शिफ्टिंग के लिए एक दो दिन पहले से काम शुरू हो जाएगा और शिफ्टिंग के बाद पुराने भवन को तोड़ा जाएगा।

कटनी के तीनों स्टेशनों पर चल रहा काम

अमृत भारत योजना के तहत कटनी के तीनों स्टेशनों कटनी रेलवे जंक्शन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन एवं कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन में करीब 73 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस राशि से तीनों रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से विकास कराया जा रहा है। करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका वर्चुअली भूमिपूजन किया था। जानकारी के मुताबिक कटनी रेलवे जंक्शन के पुर्नविकास के लिए 30 करोड़ रूपये, कटनी साउथ स्टेशन के लिए 20.6 करोड़ रुपये और कटनी मुड़वारा स्टेशन के लिए 22 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

IMG 20250308 070903460 HDR IMG 20250308 071102832 HDR IMG 20250308 070859801 HDR IMG 20250308 070828357 HDR IMG 20250308 071048198 HDR IMG 20250308 071042255 HDR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu