3 शिक्षक 98 विद्यार्थी गायब : SDM के निरीक्षण में मिली माध्यमिक शाला में अनियमितताएं, 1 शिक्षिका का 7 दिन का वेतन काटा
मंडला (घुघरी)| एसडीएम घुघरी ने आज मध्यान्ह माध्यमिक शाला चौगान का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पदस्थ नौ शिक्षकों में से सिर्फ छह शिक्षक ही उपस्थित मिले। शाला में कक्षा पहली से आठवीं तक लगभग दो सौ छात्र छात्राओं के नाम दर्ज है परन्तु मात्र एक सौ दो विद्यार्थी उपस्थित थे। एसडीएम सीएल वर्मा ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से रूबरू हुए और पढ़ाई आदि की जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम ने पाया कि शिक्षा का स्तर सामान्य है।छात्र छात्राओं ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में उन्हें दाल और चावल मिलता है। मजेदार बात यह रही कि प्रधान शिक्षक ने एक आवेदन शाला में भेजा था कि वे आवश्यक कार्य से बीईओ कार्यालय जाएंगी इसलिए शाला से अनुपस्थित रहेंगी।जब एसडीएम ने बीईओ कार्यालय से तत्काल दर्याफ्त किया तो मालूम पड़ा कि शिक्षका वहां पहुंची ही नहीं।
इस मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लिया और शिक्षिका का सात दिवस का वेतन काटने का प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेजा।साथ ही शाला से अनुपस्थित अन्य शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने को लिखा है।