माढ़ोताल ग्रीन सिटी में पकड़ी गई 220 अवैध यूरिया खाद कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर यश भारत।
माढ़ोताल के ग्रीन सिटी क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब कृषि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक घर से 220 अवैध यूरिया की खाद जब जप्त की,किसानों को बताने वाली थी लेकिन इस अवैध रूप से भंडारण करके ग्रीन सिटी में रखा गया था जिसकी जानकारी जब कृषि विभाग अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और संबंधित प्रकरण दर्ज किया
इस संबंध में कृषि विभाग की अनुभागीय अधिकारी प्रतिभा गौर ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सर्वेश जैन नाम का व्यक्ति किसानों को वितरित होने वाली यूरिया खाद का अवैध भंडारण करके मुनाफा कमा रहा है। आज बुधवार को हड़ताल पुलिस को इसको सूचना दी गई और ग्रीन सिटी पर छापे मार कार्रवाई की गई तो एक किराए के मकान पर 160 बोरी यूरिया खाद पाई गई जबकि मकान के बाहर खड़ी एक गाड़ी में 60 बोरी यूरिया प्राप्त हुई इस संबंध में जब सर्वेश जैन से पूछताछ की गई तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए इसके बाद मल्होत्रा पुलिस को फिर दर्ज करने के लिए कहा गया।