22 मई को मनाया जावेगा भगवान नरसिंह का प्राकट्योत्सव : दुर्लभ नरसिंह खंब का दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

नरसिंहपुर यशभारत। भगवान नरसिंह का प्राकट्योत्सव 22 मई को विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। साथ ही नरसिंह मंदिर में विराजमान पंचमुखी भगवान गणेश जी की मूर्ति के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 25 मई को भी उत्सव मनाया जाएगा।
आयोजन में नगर के कई धार्मिक सामाजिक संगठनो की भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रमों को भव्यता और गरिमा देने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्राकट्योत्सव के दिन 22 मई से 25 मई तक मंदिर के तलघर का प्रवेश द्वार खुला रहेगा जिससे श्रद्धालु तलघरा में स्थित नरसिंह खंब का दर्शन कर पाएंगे जो प्राचीन मंदिर का मुख्य आधार है। जाट युवा मोर्चा, श्री देव नरसिंह मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि 22 मई को नरसिंह प्राकाट्योत्सव कार्यक्रमों के तहत प्रात: सुबह पांच बजे से रामधुन, आठ बजे से अभिषेक भजन-कीर्तन, दोपहर 1.30 बजे से भंडारा और शाम 4.30 बजे से नरसिंह मंदिर से दुपहिया वाहन रैली निकलेगी।
शाम 6.50 बजे महाआरती, भगवान नरसिंह के प्राकट्योत्सव पर आतिशबाजी एवं प्रसाद का वितरण होगा। कार्यक्रमों में सभी से सहभागिता देने की अपील जाट युवा मोर्चा, जाट महिला सभा, श्री देव नरसिह मंदिर ट्रस्ट्र, श्री मित्र गणेश मंडल, श्री वानर सेना, श्री नरसिंह काली मंडल, श्री मनोकामनेश्वर मंदिर, नरसिंह साहित्य परिषद, रोटरी क्लब, संकीर्तन समाज, महिला ब्रिगेड, भारत विकास परिषद आदि ने की है। नरसिंह प्राकाट्योत्सव पर घरों-घर रांगोली बनाने, घरों के सामने दीपक रखने की अपेक्षा की गई है।