जबलपुरमध्य प्रदेश
2 हजार की वसूली पर घोंप दिया चाकू : युवक ने नहीं दिए पैसे तो मारपीट कर दिया वारदात को अंजाम, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रांझी में चार आरोपियों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकु से वार कर लहूलुहान कर दिया । आरोपी पीडि़त युवक से दो हजार रुपए की मांग कर रहे थे। लेकिन युवक ने पैसे ना होने का हवाला दिया। जिसके बाद आरोपी बिफर गए और वारदात को अंजाम देेकर,मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार सौरभ सोनवाने उम्र 19 वर्ष निवासी रिछाई रांझी ने पुलिस को बताया कि आक्सीजन गैस कम्पनी रिछाई के पीछे दोस्त आजाद कोल के साथ था उसी समय विक्की, मोन्टी, पप्पू और छोटू आये तथा शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो चारों गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट करने लगे। तभी विक्की ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।