2 साल पहले चोरी हुए वाहन को देखकर आईटीएमएस ने किया अलर्ट :पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर यश भारत |विजय नगर थाना अंतर्गत कचनार सिटी से 2 साल पहले स्कूटी चोरी हुई थी पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला करीब 4 महीने पहले आईटीएमएस ने वाहन का चालान किया लेकिन चालान देखकर पीड़िता हतप्रभ रह गई क्योंकि उसका वाहन तो चोरी हो गया था जिसकी जानकारी उसने आईटीएमएस को दी जिसके बाद यातायात की मुस्तैद पुलिस ने आईटीएमएस के अलर्ट पर पुलिस ने आरोपी को दबोच कर स्कूटी बरामद कर ली है|
जानकारी अनुसार सौम्या गुप्ता निवासी विजय नगर ने बताया कि उसका वाहन वर्ष 2020 में चोरी हो गया था लेकिन करीब 4 महीने पहले आरटीएमएस की चालानी कार्रवाई उनके लिए वरदान साबित हुई|
– गोहलपुर चौराहे पर हुई थी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोहलपुर चौराहे से स्कूटी लेकर निकला था जिसकी आईटीएमएस के माध्यम से चलानी कार्रवाई की गई थी वाहन मालिक की शिकायत के बाद लगातार मॉनिटरिंग की गई जिसके बाद जैसे ही चोर स्कूटी को लेकर गुजरा आईटीएमएस ने यातायात पुलिस को अलर्ट भेजो जिसके बाद वाहन क्रमांक एमपी 20 एसएन 76 85 को शातिर चोर से बरामद किया गया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|