जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*2 व 3 मार्च को दयोदय एक्सप्रेस आंशिक निरस्त* 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यशभारत।

उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के फुलेरा जंक्शन-मदार जंक्शन रेल खण्ड पर किशनगढ़-मण्डावरिया-गहलोता-साखुन स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेन 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह गाडी जयपुर स्टेशन से टर्मिनेट/ऑरजिनेट होगी।

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 2 मार्च 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 3 मार्च 2024 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात जबलपुर से जयपुर के मध्य ही टर्मिनेट/ऑरजिनेट होगी।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu