जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

5 सड़क हादसों में 17 की मौत; MP के चित्रकूट में बस-बोलेरो की टक्कर,  पीलीभीत में पेड़ से टकराई कार

पीलीभीत , चित्रकूट , एजेंसी। उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश और छत्तीस गढ़ में हुए सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई कई लोग घायल है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बस और बोलेरो कार में आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों राज्यों की पुलिस ने हादसों का केस दर्ज करके मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिड़ गई। पेड़ से टकराकर कार पलट गई और बुरी तरह पिचक गई। मृतकों में खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन और कार ड्राइवर शामिल हैं। घायलों के नाम खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम हैं। घायलों ने बताया कि वे दुल्हन पक्ष के लोग हैं और सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में शादी समारोह में गए और वापस खटीमा जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव निवासी हुस्ना बी की शादी थी। इसके लिए वे पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के घर गए थे। अनवर के साथ हुस्ना की शादी हुई थी। गुरुवार को वलीमा कार्यक्रम था तो वलीमा में शामिल होने के बाद एर्टिगा कार में 11 लोग सवार होकर वापस खटीमा जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार का बैलेंस बिगड़ा और कार पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर राहगीरों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।

चित्रकूट में बस और बोलेरो कार में टक्कर

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़ेे पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उ? गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हो गए।
घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी गए। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि ट्रक और बोलेरा की टक्कर में छह की मौत हो गई है। पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।
मुलताई में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र का है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई गई।बताया जाता है कि यह हादसा देर रात हुआ, जिसमें मुलताई में ताप्ती मेला घूमने आए बाइक सवार तीन युवक दुनावा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए। इस दुर्घटना में दो युवकों की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल, उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, यह तीनों युवक मुलताई मेला घूमने के बाद वापस बाइक से अपने गांव चांगोबा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय अरुण टुन्नू अपने दो साथी रंजीत कमरे 19 साल और नितिन 22 साल के साथ मुलताई मेले में घूमने आया था। मेला घूमने के बाद वापसी में दुनावा के पास अचानक इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।एंबुलेंस से इन तीनों को मुलताई सरकारी अस्पताल लाया गया। जिसमें रंजीत कमरे और अरुण आदिवासी की मौत हो गई। वहीं, घायल युवक नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी
छत्तीसगढृ के सूरजपुर में टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में कार में सवार 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतक अंबिकापुर निवासी बताए जा रहे हैं, जो मनेंद्रगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। नेशनल हाईवे 43 पर चंद्रपुर के पास हादसा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button