17 साल के किशोर ने लगाई फांसी : टेंट में करता था वेटर का काम, मां के रुक नहीं रहे आंसू
जबलपुर, यशभारत। टेंट में वेटर का काम करने वाले एक 17 साल के किशोर ने अपने घर में चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मां और बड़ा भाई काम के बाद जब घर पहुंचे तो लाडले को फंदे पर झूलता हुआ देखकर स्तब्ध रह गए। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसआई ब्रजेन्द्र तिवारी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर पिता मुरारी लाल ठाकुर ने घर में फांसी लगा ली। सूचना पर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
सबका लाड़ला था उसका भाई
मेडिकल में पीएम कराने पहुंचे मृतक के बड़े भाई ओमकार ठाकुर ने बताया कि उसका छोटा भाई हंसमुख था और सभी का लाडला था। वह टेंट में वेटर का काम करता था। घटना के दौरान कोई घर में नहीं था। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया किसी को ज्ञात नहीं है। वहीं, पुलिस की मानें तो युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।