16 लाख 50 हजार के बैंक लोन में गड़बड़झाला : लोन की किस्त नहीं देने पर फंस गया गैरेंटर , सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज
जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत 16 लाख 50 हजार के बैंक लोन में गड़बड़झाला का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां कार बाजार के मालिक ने बैंक से लोन तो ले लिया, लेकिन किस्त जमा नहीं की। जिसके चलते गैरेंटर फंस गया। पीडि़त की शिकायत पर कार बाजार के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रंजीत चौधरी पिता स्वर्गीय डब्बल चौधरी 38 वर्ष निवासी बिलपुरा कॉलोनी रांझी ने पुलिस को बताया कि विकास उर्फ बंटू दुबे पिता मनोहर दुबे निवासी रेल्वे लाईन के सामने. म.नं. 381, विकास उर्फ बंटू दुबे जो कि बस स्टेण्ड तीन पत्ती चौक स्थित साई कार बाजार का संचालक है। उसके द्वारा विश्वास में लेते हुये इंडियन बैंक शाखा रानीताल चौक में अचल सम्पत्ति जो ग्राम मढ़ई में खसरा नं. 133/03 कुल रकवा 0.430 है। पीडि़त ने बताया कि भूमि में से 3200 वर्गफ ुट अटैच करके मुझसे एग्रीमेंट करके 16 लाख 50 हजार रुपये बैंक से ले लिये। कुछ समय बाद पीडि़त को पता चला कि विकास दुबे ने उसकी जमीन पर एग्रीमेंट करके जो लोन लिया है वह नहीं चुका रहा है, जो उसे नोटिस के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर जब पीडि़त ने विकास दुबे से बात की तो गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने हरिजन थाना. अनुसूचित
जनजाति थाने में दी। तब विकास दुबे ने थाने में एक एग्रीमेंट साईन किया एवं सम्पूर्ण राशि कुछ समय में जमा करने की बात कही। मगर फि र बाद में उसने कुछ किश्तें जमा करने के बाद फि र राशि देना बंद कर दिया । इतना ही नहीं जो चैक उसने दिये थे यह बाउंस हो गये। विकास दुबे ने विश्वासघात किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया है।