ज्वेलर्स पर फायरिंग कर लाखों की लूट : पुलिस ने एनकाउंटर में तीन आरोपियों को धर दबोचा

ग्वालियरl ग्वालियर में एक सर्राफा कारोबारी से 17 लाख की लूट हो गई। इसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया lबाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी पर फायरिंग की और बैग छीनकर भाग गए। कारोबारी के पैर में गोली लगी है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने आज सुबह करीब 7 बजे बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ लिया। एक आरोपी के घुटने में गोली लगी है।
सोमवार रात करीब 10 बजे सर्राफा कारोबारी चाहत सोनी महाराजपुरा कुशवाह मार्केट में अपनी श्री रामराजा ज्वेलर्स शॉप पर ताला लगा रहा था। पिता पुष्पेन्द्र सोनी डिवाइडर के उस पार बेटे का इंतजार कर रहे थे। चाहत के पास पिटू बैग था, जिसमें 200 ग्राम सोना और एक लाख रुपए कैश था। चाहत ताला लगाकर जैसे ही निकला, बाइक पर तीन बदमाश आए। एक ने फायरिंग की। पैर में गोली लगने से भाग नहीं पाया और वहीं गिर गया। बदमाश ने बैग छीना और बाइक पर बैठकर भाग निकले।
आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने सर्राफा कारोबारी से लूट के बाद आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद एनकाउंटर के चलते पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया हैl