दो बदमाशों से चोरी के14 दो पहिया वाहन बरामद

दो बदमाशों से चोरी के14 दो पहिया वाहन बरामद
भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के14 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व से कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उनसे अन्य वाहन चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर करोंद सब्जी मंडी से पेगीयाई थाना शमशाबाद जिला विदिशा निवासी 23 वर्षीय शिवराज अहिरवार पुत्र धन्नालाल अहिरवार और ग्राम दानमढ़ी थाना त्योंदा जिला विदिशा निवासी 27 वर्षीय जहीद खांन पुत्र जन्नू खांन को गिरफ्तार किय है। दोनों युवक चोरी की बगैर नंबर की बाइक से घूम रहे थे। इस बाइक को आरोपियों ने 10 माह पहले जेल रोड करोंद से चुराया था। पूछताछ में दोनों की निशानदेही पर ग्राम पेगीयाई थाना शमशाबाद जिला विदिशा के जंगलो से 6 वाहन तथा ग्राम दानमढी थाना त्योंदा जिला विदिशा आरोपी जहिद के घर से 8 चोरी की मोटर साईकिले बरामद की गई हैं। आरोपियों ने यह वाहन पिपलानी, कोलार रोड, ईटखेड़ी, सूखीसेवनिया, अशोका गार्डन और टीलाजमालपुरा सेचोरी करना बातया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भोपाल के कई थानों के अलावा दूसरे जिलों में भी मामले दर्ज हैं।