जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
क्राइम अलर्ट : खेत में मिला अधेड़ का शव परिजनों ने कहा – हत्या हुई है ,पुलिस जांच जारी
क्षेत्र में हड़कंप

सतना/मैहर। नादन देहात थाना अंतर्गत करुआ गाव में खेत में अधेड का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम का जांच शुरू कर दी है वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैl
जानकारी अनुसार मैहर, नादन देहात थाना के पुलिस बल के साथ ASP मुकेश वैश्य पहुंचे घटनास्थल, मैहर CSP राजीव पाठक भी पहुंचे घटनास्थल।