पचमठा मंदिर गढ़ा में श्री हनुमान को अर्पित होगा 1100 किलो के लड्डू का भोग
मंदिर समिति के सदस्यों ने तैयार किया लड्डू

श्री हनुमान जन्मोत्सव कल
मंदिर समिति के सदस्यों ने तैयार किया लड्डू
श्री हनुमान जन्मोत्सव कल
जबलपुर,यशभारत। भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव कल है और पूरे शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने तैयारियां शहरवासियों द्वारा की जा रही हैं। गढ़ा स्थित पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को अर्पित करने समिति के पदाधिकारियों द्वारा 1100 किलो का लड्डू तैयार किया गया है जो कि इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस संबंध में पचमठा मंदिर गढ़ा के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 सालों से उनकी समिति द्वारा 1100 सौ किलो का लड्डू नागपुर के कारीगरों द्वारा तैयार कर भगवान श्री हनुमान को अर्पित किया जा रहा है। इस बार पचमठा मंदिर के सदस्यों ने लड्डू बनाना सीख लिया और उन्हीें के द्वारा इस बार लड्डू तैयार किया गया है। जिस कढ़ाई में लड्डू बनाया गया है वो गुजरात से जबलपुर बुलाई गई है।