जबलपुरमध्य प्रदेश
101 पौधों का किया रोपण : हरियाली धानी हुई खुशनुमा

जबलपुर, यशभारत। त्रिवेणी वेयरहाउस ग्राम सुहागपुर लखनादौन में सतीश उपाध्याय , वीरेन्द्र पटेल(वीरूभैया), टीसी कुमरे (अपर आयुक्त नगर-निगम) आलोक गुप्ता (बन्टु बाबा)द्वारा आम, ईमली,बेल आदि अन्य के एक सौ एक पौधों का रोपण किया गया। उपरोक्त अवसर पर स्थानीय ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।